पोठिया.पोठिया थाना की पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में सौरभ बोसाक (23 वर्ष) पिता मंटू बोसाक साकिन कॉलेज मोड़, इस्लामपुर एवं मेघराज गोस्वामी (25 वर्ष) साकिन बिलायतीबाड़ी थाना चौपड़ा पश्चिम बंगाल निवासी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से छिनतई की गयी एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गोपाल राजभर पिता अनिल राजभर ग्राम सालबगन जो इस्लामपुर से पढाई कर अपने घर सालबागान आ रहा था. इस दौरान टीपीझाड़ी चौक की तरह से एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीनकर सीमावर्ती बंगाल के इस्लामपुर की तरह भागने का प्रयास किया. पीड़ित गोपाल राजभर के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण एवं गश्ती टीम में शामिल जवानों ने दोनों को धर दबोचा. थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,पीएसआई विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है