18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत -नेपाल सीमा से अमेरिकन नागरिक मां – बेटी गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने दो अमेरिकन महिलाओं सहित एक भारतीय पुरुष को गिरफ्तार किया है. विदेशी महिला का नाम नैना काला पौडेल है और उसके वर्षीय बेटी का नाम यूनिस बिस्वा हैं. ये दोनों अमेरिका के रहने वाले हैं.

ठाकुरगंज (किशनगंज).भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने दो अमेरिकन महिलाओं सहित एक भारतीय पुरुष को गिरफ्तार किया है. मामला प्यार से जुड़ा बताया जाता है. विदेशी महिला का नाम नैना काला पौडेल है और उसके वर्षीय बेटी का नाम यूनिस बिस्वा हैं. ये दोनों अमेरिका के रहने वाले हैं.

प्रेमिका से शादी करने के लिए आई थी भारत

घटना कम के बाबत बताया जाता है कि अमेरिकन नागरिक नैना काला पौडेल की फेसबुक पर एक भारतीय नागरिक नीमा तमांग से मुलाकात हुई. देखते ही देखते उसे फेसबुक पर एक -दूसरे से प्यार हो गया. एकदम पहली नजर वाला प्यार. आंखें चार होती ही नैना के दिल में भी कुछ-कुछ होने लगा और वह नीमा को अपन दिल दे बैठी. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों को एक दूसरे की जुदाई नहीं सही गई और दोनों ने एक -दूसरे से शादी करने का मन बना लिया. इसके बाद नैना अपनी बेटी के साथ नीमा तमांग से शादी करने के लिए हवाई मार्ग से 19 मार्च 2024 को अमेरिका से न्यूयॉर्क से नई दिल्ली पहुंची. यहां वह दो दिन रुकने के बाद 21 मार्च 2024 को नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंची. फिर वह नीमा तमांग के घर भाटपाड़ा चाय बागान,कालचीनी पहुंची. इसके बाद 13 अप्रैल 2024 को ग्रेस वैली चर्च, भाटपाड़ा में उसने नीमा तमांग के संग विवाह रचाया.

शादी के बाद नीमा तमांग ने अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज की एक दुकान से दस हजार रुपये देकर नैना काला पौडेल और उसके बेटी यूनिस बिस्वा का फर्जी आधार कार्ड बनाया. इसके बाद 21 अप्रैल 2024 को हनीमून के उद्देश्य से पानीटंकी नये पुल के रास्ते वे फर्जी आधार कार्ड के आधार पर नेपाल गए. हनीमून मनाने के बाद 7 मई मंगलवार को वे तीनों भारत लौट रहे थे. उसी दौरान पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने अमेरिकी मां -बेटी नैना काला पौडेल(40 वर्ष) और यूनिस बिस्वा (11 वर्ष) को पकड़ लिया. साथ ही भारतीय नागरिक नीमा तमांग (33 वर्ष) को भी पकड़ लिया.

नैना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा अमेरिका का रहने वाला बताया गया है. उनके पास 2029 तक वैध पांच साल तक भारतीय वीजा भी है. वहीं उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का वीजा 20 मार्च 2025 तक वैध है. नीमा तमांग अलीपुरद्वार जिले के नयालाइन,भाटपाड़ा चाय बागान,कालचीनी इलाके का रहने वाला बताया गया है. एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद अमेरिकी मां -बेटी व नीमा तमांग को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुधवार अमेरिकी मां -बेटी व भारतीय नागरिक को पांच दिन की पुलिस रिमांड अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel