पोठिया.
पोठिया में 273 स्कूल-मदरसा के 889 रसोइयों और सहायकों को क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण पीएम पोषण योजना के तहत पुराना बीआरसी में आयोजित किया गया. पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों व मदरसा के रसोइया सह सहायकों को क्षमता संवर्धन के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को पुराना बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व मे रसोइया सह सहायकों के साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. ट्रेनर सरोज कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 273 स्कूलों व मदरसा के 889 रसोइया सह सहायकों को साप्ताहिक क्षमता सवर्धन का प्रशिक्षण दिया गया है. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक ने बताया कि दो पालियो में प्रशिक्षण दिया गया है. पीएम पोषण योजना के तहत एक सप्ताह से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार दिन दो बजे समापन किया गया. पहली और दूसरी पाली में रसोइया और सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड के एमडीएम प्रभारी सरोज कुमार सिन्हा ने बताया कि रसियाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, मिड डे मिल बनाने के दौरान एप्रोन उपयोग करने मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल बनाने आदि के बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

