किशनगंज शहर के चांदनी चौक पर खालसा ड्रेसेस कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े, नकदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई. घटना को लेकर दुकान संचालक पुष्पा रानी, पति सरदार नरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित दुकान संचालक रोज की तरह 5 अगस्त को चांदनी चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर भगत टोली रोड स्थित घर चले गए. दूसरे दिन दुकान खोलने आये तो दुकान के पीछे की स्थिति देखकर दुकान संचालक के होश उड़ गए. दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा अंदर सामान बिखरा पड़ा था. दुकान के अंदर कपड़ा व नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी हो गयी थी. दुकान संचालक ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया गया. इधर चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

