13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल का ताला तोड़कर चावल व गैस सिलेंडर की चोरी

पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय कोल्था नयाबस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय कोल्था नयाबस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार को शिक्षक पंकज टुडू विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय कक्ष का ताला किसी धारदार हथियार से काटा मिला. वही कार्यालय से सभी चाभियों का गुच्छा भी गायब मिला. चोरों ने रसोईघर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर रसोईघर से 4 बोरी चावल व 2 भरे हुए गैस सिलेंडर की चोरी कर ली. विद्यालय भवन की चाभी गायब हो जाने से विद्यालय के सभी कमरे बंद रहे, जिससे बच्चों को करीब एक घंटे तक खुले में ही पढ़ाई करनी पड़ा. बताया जाता है कि पूर्व में भी उक्त विद्यालय से एक गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी. विद्यालय से महज 500 मीटर की दूसरी पर स्थित धरधरिया विद्यालय में भी हाल ही में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगाछ पुलिस कैम्प से एसआई शिवपूजन सिंह दलबल के साथ विद्यालय पहुँचे और घटनास्थल की जांच की. एसआई श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी द्वारा चोरी से सम्बंधित एक लिखित शिकायत दी गयी है जिसपर पहाड़कट्टा थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel