14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात्रि गश्ती के दौरान पिकअप वैन से पुलिस ने तस्करी के मवेशी व एक देशी कट्टा को किया जब्त

पोठिया थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन से तीन मवेशियों को जप्त किया है. साथ ही वाहन की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है.

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन से तीन मवेशियों को जप्त किया है. साथ ही वाहन की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्ती की जा रही थी. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन डब्ल्यूबी73जी 2541 जो पोठिया-बेलुवा प्रधानमंत्री सड़क के बुधरा मोड़ के पास अनियंत्रित अवस्था में सड़क से नीचे खड़ा देखा गया. पुलिस के वाहन के नजदीक पहुंचते ही वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन को छोड़कर भाग निकला. तत्पश्चात पुलिस पिकअप वाहन को जप्त कर थाना लाई. जहां वाहन सहित पशुओं को सूरक्षार्थ रखा गया है. अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल रजिस्ट्रेशन नंबर की एक पिकअप वाहन एवं तीन पशुओं को जप्त किया गया है. तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा भी वाहन के केबिन से बरामद किया गया है. इस सम्बंध में कांड संख्या दर्ज कर लिया गया है. पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर अग्रोतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel