23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशंद्रा गांव में आग लगने से चार परिवारों के घर जले,, लाखों की संपत्ति का नुकसान

निसन्दरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित निसन्दरा गांव में शुक्रवार की देर रातआगजनी की घटना से अलग - अलग चार परिवारों के फूस एवं टीन से निर्मित घर जलकर राख हो गये.

बहादुरगंज. निसन्दरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित निसन्दरा गांव में शुक्रवार की देर रातआगजनी की घटना से अलग – अलग चार परिवारों के फूस एवं टीन से निर्मित घर जलकर राख हो गये. घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. किसी हताहत होने की खबर नहीं है. आगजनी की शुरुआत कैसे एवं कहां से हुई इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है. इस बीच उठ रही लपटों को देखकर आस-पास के लोग जमा हो गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. हालांकि सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन भी घटना स्थल पर जा पहुंच गया. जिसकी मदद से आग को बुझा दिया गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम ने बताया कि आगजनी से पीड़ित परिवारों में मो जफरुल आलम, नफीस आलम, जसीम आलम एवम मो सजाउद्दीन शामिल है. घटना की सूचना बहादुरगंज अंचल कार्यालय को भेज दी गयी है. मुखिया प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन का ध्यान पीड़ित परिवारों की परेशानी की तरफ आकृष्ट करवाते हुए तत्काल उन्हें समुचित प्रशासनिक सहायता मुहैया करवाने की मांग किये हैं. इस बीच प्रशासनिक स्तर से संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को आगजनी की घटना के बाबत स्थलीय रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें