किशनगंज.सदर थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार लगाया गया फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे. जनता दरबार में आधा दर्जन आवेदन पड़े. इनमें कुछ मामलों में सुनवाई भी हुई जिसमें एक पुराना मामला निष्पादित किया गया. कुछ मामलों में सुनवायी की अगली तिथि दी गई. राजस्व अधिकारी जी के टुडू व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया था. राजस्व अधिकारी ने बताया कि पूर्व के एक मामले निष्पादित किए गए. कुछ मामलों में सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गई है. पूर्व में जो आवेदन पड़े थे उनमें कुछ मामलों में निपटारा किया गया है. दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले निपटाए जाते है. मालूम हो कि वहीं डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

