किशनगंज. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. प्रखंड के मोतिहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने मोतिहारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ स्वास्थ्य तथा साफ-सफाई पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर लगभग 150 छात्र छात्रा मौजूद थे. नवोदय विद्यालय की तरफ से निकिता सिन्हा के नेतृत्व में समन तज़्वर, भूमि कुमारी, नेहा झा, दिया कुमारी, स्नेहा श्रीवास्तव, शुमाएल यज़दानी एवं शोएब अख्तर ने भाग लिया. कार्यक्रम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, सहयोगी स्कंद चौबे थे. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को हाथ धोने की तरकीब बताने के साथ साथ डिटॉल हैंड वॉश भी दिया गया. प्राचार्य मो मेराज आलम ने बताया कि नवोदय विद्यालय जिले की एक नोडल शिक्षा संस्थान है जो अपने संसाधनों से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहे हैं और आनेवाले समय में भी करते रहेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को सामाजिक भागदारी निभाने के लिए धन्यवाद दिया और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

