किशनगंज.शहर के रुईधासा में बीते वर्ष हुए एक युवक के हत्याकांड मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित ने मंगलवार को किशनगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. बीते दस माह से हत्याकांड के आरोपित मासुद आलम पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस के द्वारा कई बार अभियुक्त के ठिकाने पर छापेमारी की गई लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. बीते कुछ दिनों से पुलिस के बढ़ते दाबिश के भय से अभियुक्त ने किशनगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड मामले में घटना के एक महीना बाद ही 8 मई 2024 को नामजद अभियुक्त मो मिस्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन दूसरा नामजद अभियुक्त मो मासुद आलम पिता जाकिर हुसैन रुईधासा वार्ड नंबर 23 निवासी फरार हो गया था. बीते वर्ष 2024 के 7 अप्रैल को शहर के रुईधासा स्थित रमजान नदी के किनारे एक गड्ढे पर एक युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया था. वहीं युवक की पहचान स्थानीय तनवीर आलम के रूप में हुआ था. जिसके बाद मृतक युवक की पत्नी देविका कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर मिस्टर और मासूद पर उनके पति की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

