गलगलिया व पानीटंकी के बीच बतासी स्थित बलाईझोड़ा इलाके में हुई दुर्घटना पिकअप व बाइक की आमने- सामने हुई टक्कर ठाकुरगंज ठाकुरगंज सिलीगुड़ी एनएच 327 ई पर बतासी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना एनएच 327 ई पर गलगलिया और पानीटंकी के बीच बतासी स्थित बलाईझोड़ा इलाके में पिकअप व बाइक की आमने- सामने की टक्कर में हुई है. मृतक की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को 3:30 बजे, बाइक सवार सिलीगुड़ी से अपने घर ठाकुरगंज आ रहा था. उसी दौरान कचरे से लदा एक पिकअप ट्रक खोरीबाड़ी की ओर जा रहा था. बलाईझोड़ा इलाके में पिकअप और बाइक अचानक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए. घटना में बाइक सवार घायल हो गया. अचानक तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्थल पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच. बताया जाता है कि आशीष कुमार ठाकुरगंज में निजी ”” किडजी प्ले स्कूल”” के निदेशक थे. इस स्कूल को वे दो साल से चला रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

