, टेढ़ागाछ टेढागाछ-बहादुरगंज जाने वाली सड़क की स्थिति वर्षों से काफी जर्जर स्थिति बनी हुई है. बार-बार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है. इसी को लेकर बुधवार को टेढागाछ के युवाओं द्वारा एक जन आक्रोश बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली टेढागाछ मुख्यालय से शुरू होकर बहादुरगंज तक निकाली गई. रैली के दौरान युवाओं और स्थानीय लोगों ने सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थानीय एमपी-एमएलए पर भी नराजगी जाहिर की गई. रैली में पूर्व प्रमुख आसिफ रहमान, उप मुखिया असरजहां, नौबहार नजीर समेत कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे. रास्ते में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर खराब सड़क की स्थिति को लेकर विरोध दर्ज कराया गया. बहादुरगंज पहुंचकर कॉलेज परिसर के बाहर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने सरकार और जनप्रतिनिधियों की विफलताओं को उजागर किया. शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न इस रैली के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, फतेहपुर थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. बढ़ते जनदबाव को देखते हुए प्रशासन ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया. हालांकि लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक दिखावा है और जनता को एक बार फिर ठगने की कोशिश की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही हुई, तो आगे भी आंदोलन और तेज़ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

