ठाकुरगंज. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी की 19 वी बटालियन द्वारा मंगलवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान समवाय पाठामारी में सीमांत क्षेत्र के 64 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट का वितरण और साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम मे समवाय पाठामारी, नावडूबा तथा कुर्लिकोट के कार्यक्षेत्र के 13 स्कुलो के बच्चों को वितरण किया गया, जिसमें 64 छात्र-छात्राओं को स्टडी सोलर लैम्प का वितरण किया गया. इस दौरान सीमांत मुख्यालय से आए पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपक क्षेत्री, सीभीओ, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई एवं लगभग 98 स्थानीय ग्रामीणों के 240 पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयों का वितरण किया गया एवं मानव चिकित्सा कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज तथा सुबोध कुमार चौधरी जनरल फिजिशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज द्वारा अपनी सेवाएं दी गई जिसमें उनके द्वारा 206 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया. अंत में स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट, राजीव शर्मा, सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट चतुर सिंह, उप निरीक्षक (संचार) दिनकर कुमार मिश्रा एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है