20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरूक

ठाकुरगंज प्रखंड की सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला के कन्हैयाजी हाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदरझुला में मानव तस्करी को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया

पौआखाली. रानीडांगा सेक्टर हेडक्वार्टर ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और 19वीं बटालियन के बी कंपनी कद्दूभिट्ठा से इंस्पेक्टर नेमीचंद शरण और इंस्पेक्टर राकेश रौशन द्वारा शुक्रवार संयुक्त रूप से ठाकुरगंज प्रखंड की सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला के कन्हैयाजी हाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदरझुला में मानव तस्करी को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया गया कि मानव तस्करी एक जघन्य अपराध है, जिसकी रोकथाम के लिए एसएसबी द्वारा लगातार प्रयास से इसमें कमी आइ है. बच्चों को बताया गया कि मानव तस्करों के चंगुल में कम उम्र के बच्चे ज्यादे फंसते हैं, जिसे कोई न कोई प्रलोभन देकर तस्कर अपना शिकार बनाते हैं और उन्हें यातनाएं भी देते हैं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने के क्रम में आप किसी भी अपरिचित व्यक्ति के संपर्क में ना रहें, उनके द्वारा आपको किसी तरह का प्रलोभन दिया जाए या कहीं चलने को कहा जाए तो आप मदद के लिए आसपास मौजूद परिचितों को या फिर अभिभावकों को अथवा पुलिस को तत्काल ही इसकी सूचना दें ताकि मानव तस्कर के चंगुल में फंसने से आपका बचाव हो सके. टीम ने बच्चों से कहा कि आप सभी खुद को मानव तस्करी को लेकर हमेशा सचेत और सतर्क रखें और जागरूक रहें. साथ ही कहा कि मानव तस्करी में कमी जरूर आई है लेकिन यह पूर्ण रूप से अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके खात्मे के लिए आपमें जनजागरूकता की आवश्यकता है आपसबों के सहयोग से ही हमलोग मानव तस्करी को खत्म करने में सफल हो सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel