ठाकुरगंज (किशनगंज).विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम के तहत स्कूल के बालिकाओं को जागरुकता अभियान आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मासिक धर्म की साइकल 28 दिन की होती है और ये औसतन 5 दिन के लिए होता है. इसलिए मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 – 05 यानि 28 मई को विश्व भर में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की लड़कियों एवं महिलाओं को माहवारी के कारण आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक करना है. ज्यादातर लोग आज भी इसके बारे में खुल कर बात करना पसंद नहीं करते. इस चुप्पी की वजह से लाखों महिलाएं हर साल सर्वाइकल कैंसर, ओवरियन कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की चपेट में आकर अपनी जान तक गंवा बैठती हैं. मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस दौरान सैनिटरी पैड का प्रयोग उन्हें कई गंभीर बीमारियों एवं संक्रमण से बचाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड्स के प्रयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विषय है पीरियड अनुकूल विश्व. यह आवश्यक सामूहिक प्रयास पर जोर देता है कि मासिक धर्म से गुजर रही प्रत्येक महिला के पास अपने मासिक धर्म को गरिमा के साथ प्रबंधित करने के लिए ज्ञान और संसाधन हो. इस अवसर पर उक्त विद्यालय के छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजयी प्रतिभागी छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रभारी बीईओ कुमकुम मल्लिक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, सुजीत कुमार, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, मधु श्रद्धा, आशुतोष कात्यायन, विद्यालय की शिक्षक – शिक्षिकाएं, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है