किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को वेश्म में प्रायोजन एवं देखरेख समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाल कल्याण समिति द्वारा अनुशंसित कुल 126 लाभार्थियों को योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप नवीनीकरण हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन दिया गया. उक्त अनुमोदन के उपरांत प्रायोजन योजनान्तर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी निर्बाध रूप से आगामी 01 वर्ष तक अनुदान का लाभ प्राप्त करते रहेंगे. बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई आलोक कुमार भारती, अध्यक्ष एवं सदस्य, बाल कल्याण समिति, विपिन बिहारी, सामाजिक कार्यकर्ता, समन्वयक, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, बाल संरक्षण पदाधिकारी के अतिरिक्त बाल संरक्षण के कर्मी तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

