15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशिष्ट शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट

विशिष्ट शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट

किशनगंज. शिक्षा विभाग की लापरवाही से विशिष्ट शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सक्षमता-एक परीक्षा में उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति एक जनवरी को हो गई थी. इसके बावजूद तीन माह बीतने के बाद भी कई शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षक भूखमरी की कगार पर आ गये हैं. वे कभी संघ, कभी पदाधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश करते हैं कि वेतन का भुगतान कब होगा. कुछ शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी से नियुक्त टीआरई 1 और 2 के शिक्षकों को मात्र एक माह में पीआरएएन बनाकर वेतन दे दिया गया था. लेकिन विशिष्ट शिक्षकों को होली, रमजान और चैती छठ जैसे बड़े त्योहार भी बिना वेतन के बिताने पड़े. इससे उनमें भारी नाराजगी है. सक्षमता-2 से उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक भी इस स्थिति को देखकर डरे हुए हैं. उन्हें नियुक्त हुए एक माह से अधिक हो गया, लेकिन अब तक किसी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है.

बोले डीईओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बताया कि 2960 विशिष्ट शिक्षकों में से 1832 शिक्षकों का भुगतान हो गया है एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग नहीं होने के कारण करीब 1128 शिक्षकों का वेतन लंबित है जिस पर काम हो रहा यथा शीघ्र उनके बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel