किशनगंज. सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान शनिवार की शाम को बस स्टैंड के पास से 32 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार पति – पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया. शहर के खगड़ा जुलजुली निवासी आरोपी मोहम्मद छोटू और नासरीन परवीन को जेल भेजा गया है. पुलिस की टीम ने छोटू के पास से दस पुड़िया स्मैक,1840 रुपए नगदी व एक मोबाइल फोन बरामद व महिला के पास से 22 पुड़िया स्मैक व 5 सौ रुपए नगदी बरामद किया था. मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

