किशनगंज.
श्रद्धा और उत्साह के साथ किशनगंज के सनातनी भक्तों ने युवा संजय उपाध्याय की अगुवाई में शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के शिष्य वानी भूषण श्री शंभु शरण लाटा जी महाराज का भव्य स्वागत किया. जब महाराज श्री अपनी यात्रा क्रम में नेशनल हाईवे 31 होते हुए बिहार बस स्टैंड, किशनगंज से गुज़रे, तब वहां पहले से उपस्थित भक्तों ने जयकारों के साथ उनका स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया. किशनगंज की पुण्यभूमि पर संत शंभु शरण लाटा जी महाराज के चरण पड़ते ही वातावरण भक्तिमय हो उठा. जयकारों की गूंज और भक्ति भाव से ओतप्रोत चेहरों ने यह दर्शाया कि संत का सान्निध्य वास्तव में ईश्वर के दर्शन के समान होता है. सभी भक्तों ने उनसे स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य अनुभव किया. इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता शिशिर दास, अधिवक्ता धर्म चंद बैद, विभाग कार्यवाह अधिवक्ता सुखदेव, वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव अधिवक्ता गौतम पोद्दार, डॉ शेखर जालान, अंकित काला, अजय गुप्ता, अधिवक्ता अजित दास, केपीएल. चेयरमैन डिंपल शर्मा, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, संतोष उपाध्याय, अभिराज गुप्ता, अनीश पासवान, गुरुद्वारा कमिटी सदस्य सरदार गगनदीप सिंह, अंकित जैन, संघ प्रचारक संजय, अधिवक्ता अमर दास, श्याम ठाकुर, आशीष कश्यप, जितेंद्र पोद्दार आदि भक्त मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

