किशनगंज. बुनियाद केंद्र, किशनगंज में “माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2012 ” के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र किशनगंज ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, उनके चिकित्सीय उपचार, एवं उनके भरण-पोषण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को बुनियाद केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें इन सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. यह कार्यक्रम वृद्धजनों के कल्याण एवं उनके अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. बुनियाद केंद्र, किशनगंज भविष्य में भी वरिष्ठ नागरिकों के हित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है