30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता को ले स्काउट गाइड ने निकाली जागरूकता रैली

इंटर हाईस्कूल सोन्था में बीडीओ श्रीराम पासवान की मौजूदगी में स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

कोचाधामन. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को इंटर हाईस्कूल सोन्था में बीडीओ श्रीराम पासवान की मौजूदगी में स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. जागरुकता रैली हाईस्कूल के परिसर से निकलकर सोन्था गांव से होते हुए पुनास,बोहिता गांव तक गई. इस दौरान स्काउट गाइड के प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह एवं देवाशीष चटर्जी के द्वारा स्काउट गाइड के केडेट्स के साथ रैली के माध्यम से आमजनो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर लोगों को स्वयं एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की. इस मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि 14 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलेगा. स्वच्छता अभियान का कार्यकाल 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को उत्सव के रूप आयोजित किए जाने का संकल्प लिया गया है.इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान किया जाएगा. पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र,जीविका दीदी समेत अन्य माध्यमों से जन जन तक इस अभियान के प्रति लोगों को जानकारी दी जाएगी. जागरूकता रैली में एलएसबीए जावेद अकबर,विद्यालय के प्रधानाध्यापक मु शकील, सहायक शिक्षक राम कुमार,आशुतोष सिन्हा,दीपक कुमार,शिक्षिका पायल कुमारी,अनीता भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें