किशनगंज.बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा ग्रामीण रूरल लीग का आयोजन किया जाएगा. बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद छिपि हुई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में रूरल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा. शहर के रूईधासा मैदान में ग्रामीण रूरल लीग के कन्वेनर राजेश बैठा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि राज्य के 38 जिलों में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क होगा. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को अब तक का सबसे बड़ा सुनहरा मौका देने जा रहा है. वही चयनित खिलाड़ियों को एसोसिएशन के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाएगा. कन्वेनर श्री बैठा ने कहा कि मैच में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का निबंधन निःशुल्क होगा. चयन के लिए जिला क्रिकेट संघ टैलेंट हंट और अंतर जिला लीग का आयोजन करेगी।एक जिले में 16 टीम बनेगी. 16 टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा,जिले के कुल 15 मैच होंगे,8 लीग, 4 क्वायर फाइनल,2 सेमीफाइनल व 1 फाइनल मैच होगा. कन्वेनर श्री बैठा ने कहा कि प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी, एक स्टार क्रिकेटर व एक – एक ब्रांड एम्बेसडर भाग लेंगे. जिला लीग के बाद बिहार रूलर लीग के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी. पत्रकार वार्ता में केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन, सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू, तारिक इकबाल, वीर रंजन, प्रमोद कुमार पप्पू, डिंपल शर्मा, राजेश श्यामसुक्खा सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

