किशनगंज. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम ने पटना में मंगलवार को पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से मुलाकात की. मुख्तार आलम ने बताया कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया. एनडीए को जनता का अपार जनसमर्थन मिला है. सरकार में पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश जैसे युवा चेहरे को जगह मिली है, जिससे युवाओं में उत्साह का माहौल है. मंत्री दीपक प्रकाश से मुलाकात के दौरान जिले के कई मुद्दों को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

