प्रखंड और जिला स्तर पर गठित टीमों के कार्यों का मूल्यांकन
किशनगंज.जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अभियान के तहत गठित प्रखंड एवं जिला स्तरीय टीमों के द्वारा किए गए कार्यों का गंभीरता से मूल्यांकन किया गया. डीएम ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सख्त निर्देश भी दिये.बैठक में सभी एम्ओआईसी , बीएचएम् , बीसीएम् , सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी उपस्थित थेअभियान की प्रगति का मूल्यांकन और टीमों की जिम्मेदारियां
बैठक में डीएम विशाल राज ने विभिन्न टीमों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड और पंचायत स्तर पर चल रहे प्रयासों की स्थिति का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, जीविका दीदियों और अन्य विभागीय कर्मचारियों के कार्यों पर भी चर्चा की गई.डीएम ने कहा किहमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी महिला गृह प्रसव के लिए विवश न हो. यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव की सुविधा मिले और किसी भी महिला का घर में प्रसव न हो.जनसहभागिता और सामुदायिक सहयोग पर जोर
डीएम श्री राज ने बैठक में कहा, “गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. हम सभी विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों, और स्थानीय संगठनों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें. बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और टीमों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि हर गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव की सुविधा मिले और घर पर प्रसव की घटनाएं पूरी तरह समाप्त हों.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है