23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज में चलाया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान

नगर के प्रशासनिक भवन से बजरंगबली मंदिर सड़क, अस्पताल चौक, अस्पताल चौक से मस्जिद चौक और सुबा बाई कन्या मध्य सड़क से रेलवे गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नप ईओ सह प्रशिक्षु आईएएस प्रदुम्न सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस व नप प्रशासनिक की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर के प्रशासनिक भवन से बजरंगबली मंदिर सड़क, अस्पताल चौक, अस्पताल चौक से मस्जिद चौक और सुबा बाई कन्या मध्य सड़क से रेलवे गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गुदड़ी में चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुदड़ी के सीमांकन को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. बताते चले स्टेशन रोड को गुदड़ी के नाम पर नगर पंचायत ने बंदोबस्त किया हुआ है , इस कारण पूरा स्टेशन रोड में सुबह से शाम तक जाम का माहौल रहता है. वहीं मुख्य सड़क पर अभियान को देखते हए साक पर रखे सामानों को दुकानदारों ने हटा लिया लेकिन दूकान के आगे अवस्थित नाली के ऊपर लगे छप्पर को हटाने में सुस्ती दिखाई दी. इस अभियान में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी,एसआई जितलेश कुमार,कनीय अभियंता शाहशाह आलम, नप कर्मी मो अजीज आदि उपस्थित थे.नप ईओ ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा.जिन दुकानदारों को हटाया गया है उन्हें नप द्वारा स्थल चिन्हित करके दी जाएगी. नगर के मुख्य सड़कों को दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण के लिए पक्कीकरण हेतू जल्द कार्य किया जाएगा. अतिक्रमण हटाए स्थान पर जो भी दुकानदार दुकान लगाए गए उनसे जुर्माने की राशि वसूली जाएगी. बिजली पोल बन रहे अतिक्रमण का कारण : बताते चले शहर में जाम की समस्या से लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है. विभागों की मनमानी और ढीले रवैए से आम जनता कराह रही है. सड़कें एक तो सकरी हैं तो वहीं सड़क चौड़ीकरण में विकास का रोड़ा बन रहे हैं सड़क पर लगे विद्युत पोल . जनता को सुगम यातायात देने के लिए सड़कों पर लगे बिजली के खम्भों को शिफ्ट करने का आदेश था. लेकिन उसे अभी तक शिफ्ट नही किया गया. यही बिजली के पोल अतिक्रमण का बड़ा माध्यम बन गए है. जहां एक ओर सड़कों पर अवैध पार्किंग, दुकान, ठेलों आदि का अतिक्रमण है तो वहीं बिजली के पोल भी यातायात में बाधा बने हैं. शहरवासियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत पोल को अलग शिफ्ट किया जाना था. जिससे विद्युत पोल के बीच में आने से होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात में बाधा की संभावनाओं को दूर किया जा सके. समस्याओं को गंभीरता से न लेते हुए बिजली निगम अनदेखा कर रहा है. विभागों की इन्हीं लापरवाही से हर वक्त हादसा होने का खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel