पहाड़कट्टा राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 के लिए पोठिया प्रखंड की एक शिक्षिका के नाम की अनुशंसा की गई है. जिसे लेकर स्थानीय शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए शिक्षिका कुमारी निधि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. दरअसल, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य चयन समिति की ओर से बिहार से कुल छह शिक्षक-शिक्षिकाओं के नामों की अनुशंसा कर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की है. जिसमें सोहागी प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि का भी नाम शामिल है. किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन से लेकर डॉ सरस्वती चौधरी, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष सिकंदर पटेल, सुधांशु सिन्हा, जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय, मुखिया नैमुल हक, सपना देवी, मुखिया डोली देवी, मुखिया जामनी देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो सब्बीर आलम, पूर्व मुखिया मो सलमान, सेवानिवृत प्रो मो सब्बीर, मो इदु हुसैन, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास,अधिवक्ता अमित कुमार, अधिवक्ता केशव यादव, शिक्षाविद रमीज रजा, प्रो जूलोजी डॉ डीएन चौधरी, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता अबुल कलाम आजाद, कांग्रेस नेता अब्सारूल हुसैन, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल आदि ने कहा कि शिक्षिका कुमारी निधि एक मेहनती,लगनशील एवं प्रखंड क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षिका के रूप में सेवा दे रही है. इन्होंने एक शिक्षिका के रूप में अनगिनत उपलब्धियां दर्जकर जिले के नाम रौशन किया है. बीते वर्ष राजकीय सम्मान से भी सम्मानित हुई थी. निश्चित रूप से शिक्षा विभाग द्वारा एक योग्य शिक्षिका को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इस प्रकार क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार में सफलता मिले और जिले का नाम रौशन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

