पहाड़कट्टा. पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने शुक्रवार को रामनवी जुलूस के मद्देनजर डीजे संचालकों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने पोठिया बाजार एवं चौक के सभी डीजे संचालकों की दुकानों पर पहुंच कर स्पष्ट निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि छह अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य पर निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किये जाने के लिए प्रशासन सतर्क है. डीजे के अलावे निकलने वाले जुलूस को रूट चाट के अनुसार निर्धारित मार्ग पर ही चलने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रहा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि जुलूस के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करना होगा. किसी भी तरह के विवाद या नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है