किशनगंज. 1962 के रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर अहीर सैनिकों की स्मृति में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा आयोजित पवित्र रज कलशयात्रा आगामी 28 अप्रैल को किशनगंज पहुंचेगी. जिलाध्यक्ष व वार्ड आयुक्त देवेन यादव ने बताया कि यह यात्रा गाठ 13 अप्रैल को छपरा से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए आगामी 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में विशाल प्रदर्शन और धरने के साथ सम्पन्न होगी. आगामी 28 अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक और कोचाधामन प्रखंड में जोरदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

