पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंक नदी स्थित सातमेढ़ी घाट पर अवैध बालू खनन को रोकने के लिए कार्रवाई की गयी. यह कार्रवाई खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को की है. छापेमारी के दौरान सातमेढ़ी घाट से सोला और बांस-बस्ती से निर्मित 15 नावों को नष्ट किया गया. वहीं गुवाबाड़ी घाट पर भी छापेमारी की गयी लेकिन एक भी ट्रैक्टर या नाव नदी या घाट पर नहीं मिला.बता दें कि खनन विभाग और पुलिस के औचक छापेमारी से क्षेत्र के बालू फियाओं में हड़कंप मच गया है. डोंकनदी के छत्तरगाछ गुवाबाड़ी बालू घाट पर छापेमारी टीम के पीछे-पीछे बाइक से आ रहे बालू माफियाओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. जिसके बाद घाट पर छापेमारी हुई. खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बताया कि मानसून अवधि 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक सभी बालू घाटों से बालू के उत्खनन पर रोक है. पोठिया प्रखंड की दो प्रमुख नदियां महानंदा एवं डोंक नदी से अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक सुनील कुमार, राहुल कुमार,पोठिया थाना से एसआई अखिलेश कुमार,पहाड़कट्टा एवं छत्तरगाछ के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

