पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड में रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में रविवार को श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकाली. उत्साहित युवाओं की टोली एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम की जयघोष करते हुए पैदल चल रहे थे. जुलूस के साथ पोठिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन भी पुलिस-बल लेकर आगे बढ़ रहे थे. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हैकलबाड़ी से इस्लामपुर बंगाल के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. वही पोठिया बाजार से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा निकल कर शिव मंदिर,ब्लॉक हनुमान मंदिर,व्यापार मंडल काली मंदिर से रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर होते हुए शोभायात्रा पुनः पोठिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची. बता दें कि पोठिया प्रखंड में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रही. इधर रामनवमी त्योहार थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि पोठिया के शांतिप्रिय लोगों ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. वही पोठिया बाजार रामनवमी कार्यक्रम समिति के आयोजक नरोत्तम भारती उर्फ चंदन झा,विद्यानंद मेहता,गोपाल अग्रवाल,पिंटू साहा,संजीत साहा सहित दर्जनों युवाओं की अहम भूमिका रही. सोभा यात्रा को लेकर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार,पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार,अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार,छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है