किशनगंज.जिले के पोठिया अंचल ने राज्य रैंकिंग में 18 वां स्थान प्राप्त किया है. बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के 534 अंचलों के अंचलाधिकारी के अधीन सौंपे गये कार्यो का निष्पादन करने में पोठिया अंचल के सीओ मोहित राज ने बेहतर कार्य किया है. फरवरी 2025 की रैकिंग में राजस्व विभाग ने पोठिया अंचल को 18 वां रैंक दिया है. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दाखिल-खारिज,परिमार्जन,ऑनलाइन जमाबंदी, ई-मापी,अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण जैसे कार्यो का ससमय निष्पादन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

