17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम की घटना के बाद पुलिस की बढ़ी सतर्कता

पहलगाम की घटना के बाद पुलिस की बढ़ी सतर्कता

किशनगंज. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एसपी सागर कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने हेतु इंडो भारत नेपाल-सीमा में सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सशस्त्र सीमा बल के साथ गश्ती एवं सघन वाहन जांच कर रही है. घटना के बाद से लगातार सतर्कता बरती जा रही है. विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया है. इसके तहत थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे इन स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहे. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए, हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. घटना के बाद पूरे बॉर्डर की पगडंडियों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वाड के खोजी कुत्ते विशेष जांच अभियान में शामिल है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय से स्थिति पर नजर रख रही है. सीमावर्ती इलाके में चेक पोस्ट में सभी सामान की स्कैनिंग की जा रही है. एक्स-रे मशीनों और डॉग स्क्वाड की मदद से सामान की छानबीन की जा रही है. वहीं थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.एसपी सागर कुमार स्वयं सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारी के संपर्क में है. इसे लेकर एसपी ने एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीमा की गतिविधि पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है. तीनों सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel