किशनगंज दुष्कर्म के मामले में महिला थाने की पुलिस ने एक आरोपित युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध एक माह पूर्व एक युवती ने मामला दर्ज करवाया गया था. कार्रवाई को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. गिरफ्तारी को लेकर टीम को खगड़िया भेजा गया था. मामले में बीते वर्ष 10 अक्टूबर 2024 को आरोपी ने पीड़ित युवती को पहले बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया. उसके बाद भी कई बार शारीरिक शोषण करता रहा. एक दिन आरोपी ने बातचीत करना बंद कर दिया और मोबाइल में पीड़ित युवती के नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया. जिसके बाद परेशान होकर युवती ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. वहीं परिजनों ने पहले आरोपी युवक से बात की थी तब आरोपित युवक शादी करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

