बड़हिया. पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गंगा समग्र संगठन की ओर से गुरुवार को निमिया पंचायत अंतर्गत तालाब के पश्चिमी छोर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गंगा समग्र के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण कुमार झुन्नु ने किया. कार्यक्रम के तहत पीपल, बड़, पाकड़ और नीम के कुल छह पौधे लगाये गये. ये सभी वृक्ष भारतीय संस्कृति में पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी माने जाते हैं, जो न केवल अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि गर्मी और प्रदूषण को भी कम करते हैं. प्रवीण कुमार झुन्नु ने कहा कि, “ पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं है, यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है. हमें पौधे लगाकर छोड़ना नहीं चाहिए, बल्कि उनकी सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प भी लेना चाहिए. गंगा समग्र का प्रयास है कि समाज के हर वर्ग में पर्यावरण के प्रति चेतना फैले”, इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और गंगा समग्र के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, नरोत्तम कुमार, अमित कुमार, फुल चरण यादव, धारो सिंह, चंदन सिंह, नागेश्वर यादव, रंजय प्रसाद सिंह, शैलेशचंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, कल्याण सिंह और गुलशन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तालाब के आसपास पौधारोपण से क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी और वातावरण भी शुद्ध रहेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लगाये गये पौधों की देखभाल सामूहिक रूप से की जायेगी. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है