10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत ट्रांसफार्मर लदा पिकअप पलटा, चार घायल

छत्तरगाछ - पोठिया सड़क मार्ग पर बुधवार की सुबह बुधरा गांव के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई

पहाड़कट्टा छत्तरगाछ – पोठिया सड़क मार्ग पर बुधवार की सुबह बुधरा गांव के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन निबंधन संख्या- बीआर 11 जीडी 1990 जो किशनगंज से विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लेकर पोठिया प्रखंड के नौकट्टा पंचायत जा रही थी. हादसे में वाहन पर सवार चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए है. घटनास्थल के समीप चाय बागान में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन छत्तरगाछ की तरफ से आ रही थी और बुधरा गांव के समीप पिकअप वाहन का अचानक एक्सल टूट जाने से वाहन अनियंत्रित हो गयी और बीच सड़क पर ही पलट गयी. जिससें वाहन पर मौजूद चार लोग विद्युत ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य लोहे के सामग्री से दब गए थे. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत से निकाला गया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी मजदूर किशनगंज थाना क्षेत्र के पीपला गांव के रहने वाले है, जो विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर और खंभा लगाने का काम करते है. ईधर घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से पिकअप वाहन को हटा कर आवागमन बहाल कराया. घायलों की पहचान मो तनवीर (22 वर्ष) पिता नूरुल आलम,मो सरफराज (20 वर्ष) पिता अलवर अली, मो हुसैन (22 वर्ष) पिता अमजद अली तथा मशरेकुल (22 वर्ष) पिता इरफान ग्राम पीपला, किशनगंज के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel