पहाड़कट्टा. जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर पोठिया थाना परिसर में शुक्रवार को आर्म्स और कारतूस का भौतिक सत्यापन किया गया. अंचल अधिकारी एवं दंडाधिकारी मोहित राज ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर पोठिया प्रखंड के सभी अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन किया जा रहा है. अनुज्ञप्तिधारियों को भौतिक सत्यापन करने की सूचना नोटिस के द्वारा दी गयी थी. जिन अनुज्ञप्ति धारियों द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति अद्यतन नवीकरण नहीं कराया जाता है, तो उनके शस्त्र को जप्त कर थाना मालखाना में जमा कराते हुए प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को भेजा जाएगा. पोठिया थाना क्षेत्र के 5 और छत्तरगाछ पुलिस कैम्प के 1 शस्त्र और कारतूस का सत्यापन अबतक किया गया है. मौके पर सीओ मोहित राज, थानाध्यक्ष अंजय अमन, पीएसआई सुजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है