कोचाधामन. डीएम विशाल राज के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है. कार्ड बनाने को लेकर कुछ जगहों पर लोगों में उत्साह देखा गया. बुधवार को बीडीओ श्रीराम पासवान बीपीआरओ जफर इकबाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल व प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी के द्वारा पंचायतों में चिन्हित आयुष्मान कार्ड बनाए जाने वाले सेंटरों का दौरा कर जायजा लिया. इस अवसर बीडीओ श्रीराम पासवान ने लोगों से अपील किया की कि इसके पात्रता रखना वाले लाभुक आयुष्मान कार्ड जरुर बनवाएं इसके माध्यम से चिन्हित अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा सकेगा. उधर पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे सेंटरों में पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं. डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने पंचायत अंतर्गत सेंटरों का दौरा कर लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ से अवगत कराया. तथा पंचायत के सभी राशन कार्डधारियों से आयुष्मान काफी बनाने का अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है