21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

245 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, मोबाइल व नेपाली करेंसी जब्त

245 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, मोबाइल व नेपाली करेंसी जब्त

गलगलिया. गलगलिया पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सुबह पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि गलगलिया थाना अंतर्गत ग्राम दरभंगिया टोला में सोनू कामती (24) पिता संतोष कामती द्वारा घर में ब्राउन शुगर की खरीद-ब्रिकी की जा रही है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एसडीपीओ-2 मंगलेश सिंह के नेतृत्व में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं एसएसबी 41वीं वाहिनी भातगांव के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की अहले सुबह गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला स्थित ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू कामती दरभंगिया टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज बताया और स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर के गोरख धंधे में शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर मौके से 245 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ (जिसका मार्केट वैल्यू लगभग 9 लाख 80000 हजार रुपये), 2520 रुपये नेपाली करेंसी, 30 पीस नाइट्राजेपाम टैबलेट, 01 वजन मशीन एवं 01 मोबाइल फोन को बरामद किया. इस मामले में गलगलिया थाने में विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस धंधे में संलिप्त अन्य आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की जारी है.

जो बरामद किया गया

लगभग 245 ग्राम ब्राउन शुगर, 2,520 नेपाली मुद्रा, 01 मोबाइल फोन 30 पीस, नाइट्राजेपाम टैबलेट 01 वजन मशीन छापेमारी टीम ने बरामद किया है. टीम में एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel