पहाड़कट्टा. सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ पूजा शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के पश्चात समाप्त हो गया. पोठिया प्रखंड के डोंक नदी स्थित सातमेढ़ी घाट, ब्लदिया घाट, महानंदा नदी के कस्बा कलियागंज घाट, चमानी घाट आदि घाटों में लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ चैती छठ मनाया. इस दौरान छठव्रती विभिन्न प्रकार की पूजा सामग्री के साथ गुरुवार की संध्या अस्ताचलगामी तथा शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. श्रद्धालुओं ने अपने परिवार व समाज के लोगों के लिए सुख, समृद्धि, शांति, यश, धन, वैभव के प्राप्ति की कामना की. लोगों ने छठव्रतियों की पांव छूकर आशीर्वाद लेने के बाद उनके हाथ का प्रसाद ग्रहण किया. त्योहार पर सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने की कामना की. ईधर चैती छठ के मद्देनजर पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातमेढ़ी घाट पर छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार द्वारा दलबल के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैनात दिखें. पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन,अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के द्वारा भी विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

