18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साबिर आलम की पीडीएस दुकान के संचालन स्थल की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नहीं जानकारी

प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के हास्यास्पद कारनामे से लोग भौंचक हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद को पता ही नहीं है की जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान कहां है.

बिशनपुर. प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के हास्यास्पद कारनामे से लोग भौंचक हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद को पता ही नहीं है की जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान कहां है. इसे विभागीय उदासीनता कहा जाय या फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की कार्यशैली में लापरवाही कही जाय.मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत से जुड़ा है. मजगामा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी की नया दुकान कहां है इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद को नहीं है.इसका प्रमाण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद के द्वारा निर्गत चिट्ठी है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन श्री आजाद के द्वारा पत्रांक 30 दिनांक 28 जनवरी 2025 को निर्गत चिट्ठी में जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का दुकान का पता अंकित नहीं है. चिट्ठी में दुकान कहां और किस के मकान में संचालित है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वर्तमान में जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी बीमार चल रहे हैं और वह इलाज के सिलसिले में पटना में है. इसकी सूचना उन्होंने विभाग को दी है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद से पूछने पर की साबीर आलम अंसारी का दुकान कहां संचालित हो रही है तो वे बताने में असमर्थ रहे. पंचायत के पूर्व सरपंच अंसार आलम,यासगर आलम,जाबीर आलम,काजीम रजा सहित ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत बीते दिनों जिला पदाधिकारी विशाल राज,अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी से की गई थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का जिम्मा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन को दिया है. लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री आजाद आज तक जांच के लिए स्थल पर नहीं पहुंचे और न ही हम शिकायत कर्ता को इसकी जानकारी दी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेता से मिलीभगत कर हवा हवाई में जांच पड़ताल कर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दिया गया जबकि नियमानुसार जांच शिकायतकर्ता की मौजूदगी में होनी थी. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी की दुकान विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से एक शिक्षक एवं उनके सहयोगी के द्वारा संचालित की जा रही है.पहले साबीर आलम अंसारी के नाम से निर्गत पीडीएस की दुकान शिक्षक के घर पर संचालित हो रही थी.जब इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई तो विभाग के द्वारा आनन-फानन में पीडीएस दुकान का स्थानांतरण जनता हाट कर दिया है लेकिन जनता हाट में कहां दुकान का संचालन होना है यह स्पष्ट नहीं है. वर्तमान में खाद्यान्न को जनता हाट स्थित उक्त शिक्षक के ससुर के घर पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel