15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर कीर्तन का किया गया भव्य स्वागत

श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी शताब्दी गुरूपर्व को समर्पित शहीदी नगर कीर्त्तन का किशनगंज में भव्य स्वागत किया गया

किशनगंज श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी शताब्दी गुरूपर्व को समर्पित शहीदी नगर कीर्त्तन का किशनगंज में भव्य स्वागत किया गया. शहर के फरिंगगोला स्थित बंगाल बिहार सीमा पर बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा के नेतृत्व में सिक्ख समाज के लोगो ने श्रद्धा भक्ति भाव के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और फूल अर्पित किया. मालूम हो कि हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी शताब्दी गुरूपर्व को समर्पित शहीदी नगर कीर्त्तन निकाली जा रही है. गुरू तेग बहादुर जी महाराज की शहादत देश एवं धर्म की रक्षा के लिए शहीद होने की एक ऐसी मिसाल है, जिसे पूरा जगत नमन करता है एवं विश्व भर में शहीदी शताब्दी गुरुपर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सिक्खों की सर्वोच्य धार्मिक संस्था, ”” शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ”” श्री अमृतसर (पंजाब) के द्वारा एक विशाल एवं भव्य शहीदी नगर कीर्त्तन (शोभा यात्रा) निकाली जा रहा है जो धोबड़ी साहिब आसाम से रवाना हुई थी जो शुक्रवार को किशनगंज पहुंची. यहां से शोभा यात्रा बिहार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा के नेतृत्व में पूर्णियां एवं कटिहार बरारी प्रखंड के ग्राम सरदार नगर लक्ष्मीपुर पहुंची एवं वहा से मालदा बंगाल के लिए रवाना हो गयी लखविंदर ने बताया कि यह शोभा यात्रा आसाम से आरंभ होकर देश के अलग अलग करीब 20 राज्यों से होते हुए पंजाब पहुंचेगी. शोभा यात्रा के स्वागत को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गयी थी. इस यात्रा में करीब 400 की संख्या में सिक्ख श्रद्धालु जिसमें महिलायें, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल रहेंगे एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी एवं छोटे बड़े 50 वाहन भी शामिल थे. इस दौरान बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अधिवक्ता शिशिर दास, सचिव सूरज सिंह, सिक्ख युवा खालसा ऐड के अध्यक्ष सरदार निसान सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार जसपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel