21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना मेरा संकल्प : गोपाल

प्रखंड सभागार भवन दिघलबैंक में शनिवार को नव निर्वाचित (जदयू) विधायक गोपाल अग्रवाल के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

दिघलबैंक. प्रखंड सभागार भवन दिघलबैंक में शनिवार को नव निर्वाचित (जदयू) विधायक गोपाल अग्रवाल के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन (जदयू) प्रखंड व बीस सूत्री अध्यक्ष अंसारुल हक ने किया. समारोह में बीडीओ बप्पी ऋषि, सीओ गरिमा गीतिका, बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने विधायक गोपाल अग्रवाल को माला, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों में अपने नवनिर्वाचित विधायक को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. इस अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिघलबैंक की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं जीवनभर आपका ऋणी रहूंगा. यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जीत है. मेरा संकल्प है कि विकास की रोशनी प्रखंड के अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और रोजगार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द हर हाल में बनाए रखा जाएगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel