दिघलबैंक भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ””एफ”” कंपनी दिघलबैंक के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने की. बैठक में दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उपमुखिया राजीव कुमार, सिंघीमारी के मुखिया जियाउल हक, व्यवसाई सोनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बैठक का उद्देश्य देशप्रेम, जागरूकता और जानकारी का प्रसार करना था. इस दौरान सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने ””बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”” अभियान पर जोर देते हुए लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. बैठक में सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया. चकमा ने ग्रामीणों से अपील की कि मानव तस्करी, सीमा पार अवैध गतिविधियों और घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए उनका सहयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा, “किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत एसएसबी को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके. देशद्रोही, उपद्रवी, हिंसक प्रवृत्ति वाले या अमानवीय विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी साझा करें, जिससे राष्ट्र की सुरक्षा मजबूत हो. यह बैठक एसएसबी की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीणों को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

