किशनगंज. चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. सुभाष पल्ली चौक, खगड़ा, नेपालगढ़ कॉलोनी, डेमार्केट शीतला मंदिर, रेलवे कॉलोनी में स्थापित माता की प्रतिमा की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. दुर्गा मंदिरों में माता के जयकारे से वातावरण भक्तिमय माहौल में सराबोर था. हर कोई माता के जयकारे लगा रहा था. शहर के लोहारपट्टी, मनोरंजन क्लब, डुमरिया काली मंदिर परिसर, खगड़ा दुर्गा मंदिर, पश्चिमपाली दुर्गा मंदिर व उत्तर पाली मंदिर में भी मां दुर्गा की पूजा की जा रही थी. पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. वैदिक मंत्रोचारण और विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है. पूजा के दौरान मंदिरों में पुष्पांजलि भी दी गई. शहर के कई स्थानों में भव्य पंडाल का भी निर्माण करवाया गया था. पूजा पंडालों में आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

