कोचाधामन गणपति महोउत्सव धूमधाम से मनाए जाने को लेकर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित आंबेडकर भवन परिसर बिशनपुर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत पूजा कमेटी का गठन किया गया. पूजा कमेटी का अध्यक्ष मोनू कुमार रजक को बनाया गया, जबकि दीपक कुमार साह, ईश्वर कुमार साह, सूरज कुमार साह, सोनू कुमार, किरण कुमार साह, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, शिबू लाल रजक, जेठमल रजक, शंकर प्रसाद साह, अभिषेक कुमार साह, शिव कुमार साह, श्याम साह, पंकज गुप्ता, शिवम कुमार को पूजा कमेटी का सदस्य चुना गया है. मोनू कुमार रजक ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पूजा आरंभ होगा जो छह सितंबर तक चलेगा. इस मौके पर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सद्दाम भारती,सूरज रजक,कृष्णा कुमार उर्फ पप्पूरजक,राहुल रजक,विवेक गुप्ता,दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

