किशनगंज शहर के एक मोहल्ले में खेत से मवेशी लाने गई नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर रविवार को सदर थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामला शहर के एक मोहल्ले का है जहां दो नाबालिग बहनें शुक्रवार को घर के समीप खेत में चर रही अपने गाय को लाने गई थी. इसी दौरान कुछ लोग दोनों नाबालिक बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इसी दौरान एक युवक ने 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगा तथा कान के बाली को छीन लिया. वही छोटी बहन के हाथ से भी आरोपियों ने एक मोबाइल को छीन कर तोड़ दिया और दोनों बहनों के आंख पर मिर्च पाउडर डालकर मारपीट करने लगा जिससे दोनों नाबालिग लड़की घायल हो गई. दोनों नाबालिक लड़कियों का इलाज सदर इलाज करवाया गया. मामले को लेकर सदर थाना में नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

