किशनगंज एससीएसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रखंड के मोतीहारा स्थित डॉ आंबेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. शुक्रवार की शाम निरीक्षण के दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौजूद थे. मंत्री जनक राम ने एससी आवासीय विद्यालय में छात्रावास में व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही शिक्षकों से पठन पाठन एवं उपयोगी आवश्यकता पर चर्चा की. उन्होंने वहां छात्रों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी निखिलेश पाठक, बालिका विद्यालय की प्रिन्सिपल किरण कुमारी, सोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

