-खनन विभाग ने कार्रवाई किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया हाट के निकट रतुवा नदी तट से अवैध खनन करने के मामले में टेढ़ागाछ पुलिस ने मंगलवार को छह ट्रैक्टर व एक जेसीबी मौके पर पहुंच कर जब्तकर लिया. बालू लदा ट्रैक्टर टेढ़ागाछ पुलिस जब्त कर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.जिसमें अवैध खनन करते मौके पर ही एक जेसीबी एवं छह बालू लदे ट्रैक्टरको जब्त किया गया है. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि अवैध खनन के मामले टेढ़गाछ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.उन्होंने बताया फुलबड़िया स्थित रतुवा नदी के किनारे में खनन किया जा रहा था. उन्होंने बताया इस मामले में जांच की जा रही है.उन्होंने बताया छह ट्रैक्टर के द्वारा बांध निर्माण के लिए मिट्टी भेजी जा रही थी , तभी खनन विभाग के इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई कर मौके से ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त कर थाना लाया गया. इस मामले में जांच की जा रही है अवैध तरीके से की जा रही खनन वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

