पोठिया. मरांग गुरु समुदाय के लोगों ने हर वर्ष मनाए जाने वाले बहा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर बुधवार कोभाजपा नेता संजय उपाध्याय के आवास पर बैठक की. बताते चले कि पोठिया प्रखंड स्थित बुधरा डांगी में 5 मार्च से 8 मार्च तक यह पर्व मनाया जाएगा. जिसमें लगभग 5 हजार से 10 हजार तक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. बैठक में सैकड़ों की संख्या में मरांग गुरु समर्थक शामिल हुए.वही इस बैठक में उपस्थित भाजपा नेता संजय उपाध्याय ने कहा कि मरांग गुरु आदिवासी समुदाय के लोगों को नशा को छोड़ समाज उत्थान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे मरांग गुरु समुदाय से जुड़े लोगों काफी बदलाव देखा जा रहा है.वही दूसरी ओर उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से बहा पर्व मनाने की अपील की. बताते चले कि मरांग गुरु समर्थकों में प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले बहा पर्व को लेकर काफी उत्साहित रहते है. इस बैठक में इस पर्व को सुनियोजित ढंग से मनाने के लिए 100 सदस्यों का एक गठन किया गया जिसमें 70 पुरुष तथा 30 महिलाओं की नियुक्ति पूरे बहा पर्व परिसर में होगी जो इस दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या बहा पर्व में आने वाले लोगों को न हो इसका पूरा ध्यान रखेगी. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय उपाध्याय, सुपौल मुर्मू, बाबूलाल सोरेन, सोमाई बास्की, रघुनाथ बास्की, चुनडा सोरेन, मंझली मरांडी, शुक्रमणि मरांडी सहित सैकड़ों की संख्या में मरांग गुरु समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है