पोठिया. अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कॉलेज ऑफ फिशरीज में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिला दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार समानता,सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम की एक और प्रमुख आकर्षण कैम्पस मैराथन दौड़ रही. जिसमें छात्राओं के साथ-साथ महिला संकाय सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. यह दौड़ महिलाओं के शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण का प्रतीक बनी. सभी प्रतिभागियों ने जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ पूरी की. जिससे पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बन गया. कैम्पस मैराथन,निबंधन लेकिन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कैम्पस मैराथन दौड़ में अपनी तेज रफ्तार और अद्भुत सहनशक्ति के साथ रौशनी कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया और उन्होंने सभी को प्रेरित किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में अवंतिका राज ने अपनी विचारशीलता और सशक्त लेखन शैली से प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रज्ञा सावन ने अपनी रचनात्मकता और संदेशपरक कला के माध्यम से पहला स्थान हासिल किया. जिसने महिला सशक्तिकरण के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया. इन विजेताओं की उपलब्धियां न केवल उनकी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है,बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब महिलाओं को अवसर मिलता है,तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है. इस अवसर पर महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सुदेष्णा सरकार,सदस्य डॉ.पूजा सकलानी व डॉ रूपम समंता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कॉलेज के डीन डॉ वीपीसैनी ने महिला प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमें एक सकारात्मक और प्रोत्साहित करने वाला वातावरण देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है